Your web browser must have JavaScript enabled in order for this application to display correctly.

An easy Way to learn English


Navigation Bar
Englishkitab >> Learning Course >> ELC-21st Day-P2
Hindi Text is written with Hindi Alphabets and English Alphabets. Click to change Hindi Text.

ELC-21st Day - Page-2

21st Day - Today also we shall learn about Question Making. >> Thereafter >> You are to go through Day-To-Day-English Lesson & attempt Quiz of the Day.
We have learnt about Yes/No type Questions, Tag Type Question and words of W-family. Remaining words of W-family and Other Types of Question will be described.
इक्कीसवाँ दिन - आज भी हम प्रश्न बनाने के बारे में सीखेंगे. >> उसके बाद >> आपको रोज इंग्लिश बोलचाल के वाक्य को पढ़ना/समझना है और आज के विषय पर क्विज़ को करना है. 
हमने Yes/No type, Tag type और W-family शब्दों के प्रश्न के बारे में जाना. बाकि W-family के शब्द और दूसरे प्रकार के क्वेश्चन के बारे में व्याख्या होगी.

Question Making-3

Alternative Type Questions

Alternative Type question is a question that offers the listener two or more possible choices and presuming that only one choice is true. In conversation, each option receives a separate pitch and the final option is said with a falling intonation, showing that the choice is complete

विकल्प प्रकार के प्रश्न (Alternative Type question)? में श्रोता को दो या दो से अधिक विकल्प दिये जाते है यह मान कर की एक विकल्प सही है । बोलचाल में हर एक विकल्प को अलग टोन में बोला जाता है तथा आखरी विकल्प में टोन धीरे हो जाती है जो की संकेत है की विकल्प (choices) खत्म हो गये है । 

Examples

वाक्य Sentence
तुम जा रहे हो या नही ? Are you going or not?
क्या हम आज जायेंगे या कल ? Shall we go today or tomorrow?
आप क्या पसंद करेंगे, चाय या कॉफी ? What would you like, tea or coffee?
आप जूस पसंद करेंगे या कोल्ड ड्रिंक ? Would you like juice or cold drink?
तुम शालू से बात कर रहे हो या श्रुति से ? Are you talking with Shalu or Shruti?
वह टाइम पर पहुंच गई थी या नही ? Had she reached in time or not?
क्या उसने वह पत्र स्वीकार किया या नही ? Did she accept that letter or not?
बिल्ली के गले में घण्टी तुमने बाँधी या तुम्हारी पत्नी ने ? Who did bell the cat, you or your wife?
तुमने कौन सी किताब खरीदी, आध्यात्मिक या हिस्टरी या कोई नही ? Which book did you buy, spiritual or history or neither?
उस बात पर तुम गुस्सा हुए थे या नही ? Had you got angry on that matter or not?
आप चॉकलेट, वेनिला या बटर-स्कॉच आइसक्रीम पसंद करेंगे ? Would you like chocolate, vanilla, or Butter-scotch ice cream?

Declarative Type Questions

A declarative sentence states a fact or an argument. It is a common type of sentence. Sometimes declarative sentences are used to express surprise or ask for verification from the listener by raising voice in question tone at the end of the sentence. While writing declarative question, it is written in affirmative sentence and only question mark is put at the end of affirmative sentence. A declarative question is mostly used in informal speeches.

कुछ घोषणात्मक प्रश्नसूचक वाक्य स्वीकारात्मक वाक्यो की तरह ही होते है । कभी कभी घोषणात्मक वाक्यो को आश्चर्य व्यक्त करने के लिये या श्रोता से कुछ जाँचने/जानने के लिये वाक्य के अंत में आवाज को उँचा कर प्रश्नात्मक लहजे में कहते है । वे Declarative Question की श्रेणी में आते है । लिखने में यह स्वीकारात्मक वाक्य ही होते है केवल अंत में प्रश्न चिन्ह लगता है । Declarative question ज्यादातर बोलचाल में प्रयोग होते हैं ।

Examples

वाक्य के अंत में आवाज का प्रश्न के लहजे में ऊंचा जाना Final words spoken with a rising intonation.
क्या बरसात हो रही है ? (साधारण प्रश्नवाचक वाक्य) Is it raining? (normal interrogative)
बरसात हो रही है ? (साधारण वाक्य परंतु प्रश्नात्मक लहजा) It is raining? (Simple sentence but tone is interrogative)
खाने में कुछ है ? (ना) बोला नही जाता पर 'ना' का लहजा प्रश्न पैदा करता है । There is something to eat?
मैने चाबी ले ली है ? (ना) बोला नही जाता पर 'ना' का लहजा प्रश्न पैदा करता है । I have taken the key?
तुम सब कूदने को तैयार हो ? (ना) बोला नही जाता पर 'ना' का लहजा प्रश्न पैदा करता है । You are all ready to jump?
तुम बहुत विरले धूम्रपान करते हो ? (ना) बोला नही जाता पर 'ना' का लहजा प्रश्न पैदा करता है । You smoke rarely?
तुम्हें पैसे चाहिये ? (ना) बोला नही जाता पर ना का लहजा प्रश्न पैदा करता है । You want money?
वह उससे मिलना चाहता है ? (ना) बोला नही जाता पर 'ना' का लहजा प्रश्न पैदा करता है । He wants to see her?
तुमने अपना लक्ष्य प्राप्त नही किया? (ना) बोला नही जाता पर 'ना' का लहजा प्रश्न पैदा करता है । You did not achieve your target?
वह बहुत खुश थी? (ना) बोला नही जाता पर 'ना' का लहजा प्रश्न पैदा करता है । She was very happy?

TOP



Rhetorical Type Questions

A Rhetorical question is one that does not expect or require an answer because the answer is obvious and does not need to be stated. The speaker of Rhetorical question does not look for an answer, he uses it to point out something or to impress upon something or to attract attention of listeners. In other words, A Rhetorical question implies its own answer; it’s a way of making a point.

Rhetorical question, इस प्रकार का प्रश्न है जिसका जवाब नही देना होता क्योंकि उत्तर सभी को पता होता है और कहने की जरूरत नही होती । Rhetorical question कहने वाला जवाब की उम्मीद नही करता, वह तो केवल किसी चीज को इंगित करने के लिये या बात को प्रश्न के रूप में कहकर प्रभावित करने के लिये या श्रोताओ का ध्यान आकर्षित करने के लिये रिटॉरिकल क्वेस्चन का प्रयोग करता है । दूसरे शब्दों में, रिटॉरिकल क्वेस्चन में ही इसका जवाब शामिल होता है, यह किसी चीज को इंगित करने का तरीका है । 

Examples

वाक्य Sentence
उसका चयन कैसे हो गया ? । । ।वह योग्य नही था । How he got selected? …he did not deserve
उससे बात करने कि हिम्मत कौन कर सकता है ? … कोई इतना बहादुर नही है Who can dare to talk him? …no one is bold enough
कौन हमेशा जिंदा रहेगा ? … कोई नही, आदमी नश्वर है Who will live forever? … no one, man is mortal
किसने अपनी जिंदगी में गलतियाँ नही की है ? …हर एक ने की है Who has not committed mistakes in life? … everybody has
कौन कानून के विरुद्ध जायेगा ? … कोई नही Who will go against the law? … no one
किसको पढ़ने के टाइम में पिक्चर देखनी है ? किसी को नही Who is to see picture in reading time? …no one
किसको अपराधिओं से सहानुभूति है? … किसी को नही Who has sympathy with culprits? … no one has
प्रथम कौन आना चाहता है ? … सभी Who wants to come first? … everyone
बेईमान नेता को कौन वोट देगा ? कोई नही Who will vote for dishonest leader? … no one
लोग व्यस्त चौराहे पर भी लाल बत्ती को टापते है । क्या हमे यह करना चाहिये ? …नही People jump red light on busy crossings also. Should we do it? … no

Short Questions

On any statement, a curious person asks number of questions together by using one or two words, comes in the category of Short questions.

किसी व्यक्तव्य (स्टेट्मेंट) पर अति उत्सुक व्यक्ति एक साथ कई सवाल एक दो शब्दों में पूछता है, वह शॉर्ट question की श्रेणी में आते है । 

Examples

वाक्य Sentence
मैं गोवा जा रहा हूँ. शॉर्ट क्वेस्चन .....कब / क्यों/ कैसे? I am going to Goa. Short Question .....When / Why / How?
उसने नौकरी छोड़ दी है. शॉर्ट क्वेस्चन .....क्यों/ कब / क्या हुआ? He has left the job. Short Question .....Why / When / What happened?
मैं मंजुला से शादी करूंगा. शॉर्ट क्वेस्चन .....कब / किसने इजाजत दी? I will marry Manjula. Short Question ..... When / Who permitted?
रजत ने नया मोबाइल फोन खरीदा. शॉर्ट क्वेस्चन .....कब / कौन सा ब्रांड / कितना दिया? Rajat bought new mobile phone. Short Question .....When / Which brand / How much paid?
वर्तिका बात कर रही है. शॉर्ट क्वेस्चन .....किससे / क्यों? Vartika is talking. Short Question .....With whom / Why?
उसको चोट लगी. शॉर्ट क्वेस्चन .....क्या हुआ / कैसे / कहाँ? She got injured. Short Question .....What happened / How / Where?
मैं उसे पार्क में मिला. शॉर्ट क्वेस्चन ..... कौन सा पार्क / कब / क्यों? I met her in garden. Short Question .....Which garden / When / Why?

Pages of Current Lesson

1st 2nd

TOP


Suggested English Learning Pattern

ELC lesson of the Day DTDE Lesson of the Day Quiz of the Day

Day To Day English (DTDE)

Practice of sentences used in Day-To-Day-English is an important part of learning good English... Pronunciation is very important... No one can correct your pronunciation. It is only you, who can .... Importance of DTDE

रोज वार्तालाप में प्रयोग होने वाले वाक्यों का अभ्यास अच्छी अंग्रेजी सीखने में बहुत महत्वपूर्ण है... दूसरा कोई भी आपका उच्चारण ठीक नही कर सकता । यह आप ही है जो... DTDE का महत्व

Quiz

When we read lessons, after some time, our mind goes in relaxing mode. Only eyes remain active and slowly-slowly... Quizs

जब हम पढ़ते हैं तो कुछ समय बाद हमारा दिमाग सुस्त होने लगता है । केवल हमारी आंखे जागती है और वह भी घीरे घीरे... Quizs

अच्छी अंग्रेजी सीखने के लिए हमेशा याद रखें ।
** रोज के विषय को सीखें और समझें ।
** रोज वार्तालाप के वाक्य पढ़ें व सीखें और ज्ञान को जांचने हेतु क्वीज़ हल करें ।
** अपनी रुचि व उपयोग के समान/समरुप वाक्यों की कल्पना करें और अभ्यास करें ।
** रोज आधा घंटा जोर से बोलते हुए अंग्रेजी अखबार या दूसरी कोई अच्छी पठन सामग्री पढ़ें ।
** कानों को अभ्यस्त करने हेतु अंग्रेजी समाचार या सीरियल या पिक्चर देखें/सुनें ।
** जो अंग्रेजी आप पढ़ते/सुनते हैं उसे बोलने का अभ्यास करें और उच्चारण सुधारने पर ध्यान केंद्रित करें ।
** नए शब्द लिख लें और अपनी शब्द शक्ति बढ़ांए ।

Links of English Learning Course Lessons
Days 1st 2nd 3rd 4th 5th 6th 7th 8th 9th 10th 11th 12th 13th 14th 15th 16th 17th 18th 19th 20th
Days 21st 22nd 23rd 24th 25th 26th 27th 28th 29th 30th 31st 32nd 33rd 34th 35th 36th 37th 38th 39th 40th
Days 41st 42nd 43rd 44th

TOP : Home : Essential Grammar : Learning Course : Day To Day English : Vocabulary : Sitemap : Privacy : ABOUT

All Rights are reserved.